पिछली दफ़ा ऐश्वर्या राय और सानिया मिर्ज़ा पर लिखी गई पोस्ट ख़ासकर चित्रों को काफ़ी पसंद किया गया था. लिहाज़ा पाठकों की पसंद का ख़्याल रखते हुए पुजारी एक बार फिर कुछ तस्वीरें लेकर आया है. ताज़ा तस्वीर ऐश्वर्या राय की ही हैं. कान फ़िल्म महोत्सव के दौरान अपने प्रशंसकों से मिलती हुईं...
सभी तस्वीरें हाईपिक्सल्स की हैं. क्लिक करें
Aishwarya Rai to play mafia boss in new movie
ऐश्वर्या के बारे में ताज़ा ख़बर यह है कि वे रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म सरकार-2 में लेडी डॉन बनी नज़र आएंगी. ऐश्वर्या के फ़िल्मी करियर में यह अनोखा रोल होगा. इससे पहले महिला डॉन का रोल शबाना आज़मी फ़िल्म गॉडमदर में निभा चुकी है. एक प्रसिद्ध अंग्रेज़ी अख़बार से बात करते हुए रामू का आगे कहना था कि इस फ़िल्म में ऐश्वर्या बिना मेकअप के दिखेंगी. फ़िल्म में पहले सरकार अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक भी होंगे. यानी बच्चन परिवार पहली बार एक साथ दिखाई देगा. अब जया का तो पता नहीं.. वे इसमें काम कर रही हैं या नहीं.
और अब सानिया की पुरानी तस्वीर..
सोमवार, 21 मई 2007
रविवार, 20 मई 2007
सुपरमॉडल दीपिका- छुट्टी कर देगी ये लड़की
नज़र डालिए इस अप्सरा पर
मैं हू ना जैसी ऑलटाइम फ़ेवरिट दे चुकी फ़राह ख़ान की फ़िल्म ओम शांति ओम साल के आख़िर तक परदे पर आएगी. इसी फ़िल्म से मुंबइया फ़िल्म नगरी मे सुपरमॉडल दीपिका पादुकोण की एन्ट्री हो रही है. दीपिका नामी बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. बैडमिंटन की बजाय मॉडलिंग को चुना और यहीं धाक जमाई है. हालांकि वे अपने स्कूली दिनों में स्टेट लेवल की बैडमिंट खिलाड़ी रह चुकी है. इंडस्ट्री के दिग्गज़ों को दीपिका से बहुत आशा हैं. मुंबई में जन्मी और बैंगलोर में पली-बढ़ी दीपिका ने बचपन से ही विज्ञापनों की दुनिया मे क़दम रख दिया था. अपनी एथलेटिक बॉडी और मनमोहिनी मुस्कान से उन्होंने लाखों को दीवाना कर दिया. लिरिल साबुन, क्लोस अप मंजन, और लिम्का शीतल पेय के विज्ञापन के ज़रिए दीपिका की सुंदरता घर-घर तक जा पहुंची. जैसा कि होता कि मॉडलिंग जगत की सुंदरियां आमजनों के बीच भले ही नाम से न जानी जाएं लेकिन उनकी मनमोहिनी छबि दर्शकों की आंखों में बस जाती है. 2006 में दीपिका किंगफ़िशर कैलेन्डर में भी दिखाई दीं.
पांच फ़ीट नौ इंच लंबी छरहरी काया और मादक सौंदर्य की धनी दीपिका पहली बार टीवी के परदे पर हिमेश रेशमिया की फ़िल्म आपका सुरूर के प्रमोशनल सॉग नाम है तेरा तेरा में दिखाई दी हैं. नीचे यूट्यूब पर इस गीत का आनंद उठाएं.
दीपिका ने भरतनाट्यम का प्रशिक्षण लिया है. वे अर्थशास्त्र पढ़ रही हैं और अर्थजगत की ख़बरों की बारिक़ियां भी जानती हैं. पहली पसंद मॉडलिंग है. कन्नड़ फ़िल्म ऐश्वर्या में अभिनेता उपेंद्र के साथ काम किया है. यह उनकी पहली फ़िल्म रही है. इधर मुंबइया फ़िल्म नगरी में उनकी पहली फ़िल्म ओम शांति ओम के हीरो शाहरुख़ ख़ान होंगे. फ़िल्मजगत में क़दम रखने से पहले दीपिका ने अनुपम खेर के फ़िल्म एक्टिंग स्कूल में बाक़ायदा प्रशिक्षण लिया है. उन्हें 2004 में सोसायटी यंग एचीवर्स, लकमे इंडिया फ़ैशन वीक के दौरान मॉडल ऑव द ईयर अवार्ड 2005 से नवाज़ा गया है.
'ओम शांति ओम' के अलावा दीपिका की एक अन्य फिल्म 'देहली-6' रंग दे बसंती फेम निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित कर रहे हैं। इतने नामचीन निर्देशकों ने यदि इस होनहार अभिनेत्री में दिलचस्पी दर्शाई है तो उसमें ज़रूर कोई ख़ास बात होगी। दीपिका की मनमोहक सूरत और क़ातिलाना अदाएँ उन्हें ग्लैमर और भावप्रधान अभिनय दोनों ही कसौटियों पर अव्वल दर्जे तक पहुँचा सकती हैं।
सभी चित्र हाईपिक्सल्स हैं. क्लिक करें
जाने-माने फ़िल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे क्या लिखते हैं दीपिका के बारे में यहां पढ़ें.
सुंदरी के दर्शनार्थ आए हो तो कमेंटियाने में शरम कैसी? चढ़ावा देते चलो जजमान..
मैं हू ना जैसी ऑलटाइम फ़ेवरिट दे चुकी फ़राह ख़ान की फ़िल्म ओम शांति ओम साल के आख़िर तक परदे पर आएगी. इसी फ़िल्म से मुंबइया फ़िल्म नगरी मे सुपरमॉडल दीपिका पादुकोण की एन्ट्री हो रही है. दीपिका नामी बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. बैडमिंटन की बजाय मॉडलिंग को चुना और यहीं धाक जमाई है. हालांकि वे अपने स्कूली दिनों में स्टेट लेवल की बैडमिंट खिलाड़ी रह चुकी है. इंडस्ट्री के दिग्गज़ों को दीपिका से बहुत आशा हैं. मुंबई में जन्मी और बैंगलोर में पली-बढ़ी दीपिका ने बचपन से ही विज्ञापनों की दुनिया मे क़दम रख दिया था. अपनी एथलेटिक बॉडी और मनमोहिनी मुस्कान से उन्होंने लाखों को दीवाना कर दिया. लिरिल साबुन, क्लोस अप मंजन, और लिम्का शीतल पेय के विज्ञापन के ज़रिए दीपिका की सुंदरता घर-घर तक जा पहुंची. जैसा कि होता कि मॉडलिंग जगत की सुंदरियां आमजनों के बीच भले ही नाम से न जानी जाएं लेकिन उनकी मनमोहिनी छबि दर्शकों की आंखों में बस जाती है. 2006 में दीपिका किंगफ़िशर कैलेन्डर में भी दिखाई दीं.
पांच फ़ीट नौ इंच लंबी छरहरी काया और मादक सौंदर्य की धनी दीपिका पहली बार टीवी के परदे पर हिमेश रेशमिया की फ़िल्म आपका सुरूर के प्रमोशनल सॉग नाम है तेरा तेरा में दिखाई दी हैं. नीचे यूट्यूब पर इस गीत का आनंद उठाएं.
दीपिका ने भरतनाट्यम का प्रशिक्षण लिया है. वे अर्थशास्त्र पढ़ रही हैं और अर्थजगत की ख़बरों की बारिक़ियां भी जानती हैं. पहली पसंद मॉडलिंग है. कन्नड़ फ़िल्म ऐश्वर्या में अभिनेता उपेंद्र के साथ काम किया है. यह उनकी पहली फ़िल्म रही है. इधर मुंबइया फ़िल्म नगरी में उनकी पहली फ़िल्म ओम शांति ओम के हीरो शाहरुख़ ख़ान होंगे. फ़िल्मजगत में क़दम रखने से पहले दीपिका ने अनुपम खेर के फ़िल्म एक्टिंग स्कूल में बाक़ायदा प्रशिक्षण लिया है. उन्हें 2004 में सोसायटी यंग एचीवर्स, लकमे इंडिया फ़ैशन वीक के दौरान मॉडल ऑव द ईयर अवार्ड 2005 से नवाज़ा गया है.
'ओम शांति ओम' के अलावा दीपिका की एक अन्य फिल्म 'देहली-6' रंग दे बसंती फेम निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित कर रहे हैं। इतने नामचीन निर्देशकों ने यदि इस होनहार अभिनेत्री में दिलचस्पी दर्शाई है तो उसमें ज़रूर कोई ख़ास बात होगी। दीपिका की मनमोहक सूरत और क़ातिलाना अदाएँ उन्हें ग्लैमर और भावप्रधान अभिनय दोनों ही कसौटियों पर अव्वल दर्जे तक पहुँचा सकती हैं।
सभी चित्र हाईपिक्सल्स हैं. क्लिक करें
जाने-माने फ़िल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे क्या लिखते हैं दीपिका के बारे में यहां पढ़ें.
सुंदरी के दर्शनार्थ आए हो तो कमेंटियाने में शरम कैसी? चढ़ावा देते चलो जजमान..
शुक्रवार, 18 मई 2007
ऐश्वर्या और प्रीति - जलवे Cannes में
कान फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है. इस बार साठवीं वर्षगांठ मनायी जा रही है. ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा समेत मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री के नामचीन कलाकार यहां पहुंच चुके हैं. इस बार फ़्रेंच रिवेरिया में मुम्बइया फिल्म नगरी के स्टार पहले से कहीं ज़्यादा दिख रहे हैं. समारोह बुधवार रात शुरू हुआ तो पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या भी ग्रैंड ल्यूमियर थियेटर में मौजूद थीं. ऐश्वर्या इस समारोह में पहले भी आती रही हैं और जलवे बिखेरती रही हैं. इस बार वे अपने पति अभिषेक के साथ है. ऐश्वर्या पहली बार 2002 में संजय लीला भंसाली की देवदास की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके़ पर आयी थीं. प्रसाधन सामग्री की फ्रांसीसी कम्पनी लोरियल की ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर ऐश्वर्या को यहां रहना ही था. यह कम्पनी फिल्म फे़स्टिवल के आधिकारिक प्रायोजकों में है.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'गोल' की पब्लिसिटी के सिलसिले में इंडस्ट्री की गरमागरम जोड़ी जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के भी यहां आने की उम्मीद है. इन दिनों प्रीति ज़िंटा भी अपने जलवे बिखेर रही हैं. कान फिल्म फेस्टिवल 27 मई तक चलेगा.
भारतीय फ़िल्मों पर फ़ोकस कान फ़िल्म महोत्सव
कान में भारतीय सिनेमा पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है. यहां 'दुनिया भर की सिनेमा' नाम से फिल्मों का एक पैकेज चल रहा है. इसके 'इंडिया फोकस' खंड में सात भारतीय फिल्में शामिल हैं. इंडिया फोकस मलयालम फिल्म 'सायरा' के प्रदर्शन के साथ 19 मई को शुरू होगा. भावना तलवार की पंकज कपूर अभिनीत 'धर्म' के अलावा मृदुल तुलसीदास और विनय सुब्रह्मनियम की 'मिस्ड काल' है. हिंदी फिल्मों में राजकुमार हिरानी की 'लगे रहो मुन्ना भाई' और मणिरत्नम की 'गुरु' है, इसमें रितुपर्णो घोष की 'दोसार' को भी शामिल किया गया है. इस बार कान में पहली बार तमिल फिल्म वसंत बालन की 'वेयिल' भी दिखायी जा रही है.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'गोल' की पब्लिसिटी के सिलसिले में इंडस्ट्री की गरमागरम जोड़ी जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के भी यहां आने की उम्मीद है. इन दिनों प्रीति ज़िंटा भी अपने जलवे बिखेर रही हैं. कान फिल्म फेस्टिवल 27 मई तक चलेगा.
भारतीय फ़िल्मों पर फ़ोकस कान फ़िल्म महोत्सव
कान में भारतीय सिनेमा पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है. यहां 'दुनिया भर की सिनेमा' नाम से फिल्मों का एक पैकेज चल रहा है. इसके 'इंडिया फोकस' खंड में सात भारतीय फिल्में शामिल हैं. इंडिया फोकस मलयालम फिल्म 'सायरा' के प्रदर्शन के साथ 19 मई को शुरू होगा. भावना तलवार की पंकज कपूर अभिनीत 'धर्म' के अलावा मृदुल तुलसीदास और विनय सुब्रह्मनियम की 'मिस्ड काल' है. हिंदी फिल्मों में राजकुमार हिरानी की 'लगे रहो मुन्ना भाई' और मणिरत्नम की 'गुरु' है, इसमें रितुपर्णो घोष की 'दोसार' को भी शामिल किया गया है. इस बार कान में पहली बार तमिल फिल्म वसंत बालन की 'वेयिल' भी दिखायी जा रही है.
(उच्चगुणवत्तायुक्त छबि के दर्शनार्थ चित्र पर क्लिक करें)
बुधवार, 16 मई 2007
कलात्मक नग्नता और स्पेन्सर ट्यूनिक
नग्नता और अश्लीलता के बीच अंतर की रेखा बारीक़ होती है। कलात्मक सौंदर्य को समर्पित आंखें इस फ़र्क को समझने में ज़रा भी वक़्त नहीं लगाती। दूसरी ओर नैतिकता और मध्ययुगीन मान्यताओं पर भरोसा रखने वाले इन्हें पचा नहीं पाते। इन दिनों नग्नता को कलात्मक नज़रिये से देखने और दिखाने वाले इधर भारतीय समाज में कट्टरपंथियों की आंखों का कांटा बने हुए हैं। इन्हीं दिनों न्यूयॉर्क के मशहूर फ़ोटोग्राफ़र स्पेन्सर ट्यनिक ने मेक्सिको सिटी में नया फ़ोटो सेशन किया है। इस मौक़े पर रिकॉर्ड अठारह हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया। पूरी ख़बर यहां अंग्रेज़ी मे पढ़ी जा सकती है।
स्पेन्सर ट्यूनिक की ख़ासियत है कि वे दुनियाभर की मशहूर इमारतों और सड़कों पर बड़े पैमाने पर पूरी तरह नग्न हुए जनसमूह की तस्वीरें खींचते हैं। समन्दर किनारे लहरों के आकार, ऊंचे पुलों पर तनी कमान की शक़्ल में बनी कतारें, ऊंची इमारतों की दीवार तो पिरामिड-सा आकार बनाए सैकड़ों नग्न लोग इस फ़ोटोग्राफ़र स्पेन्सर की कला का अहम हिस्सा हैं।
Tunick claimed his work showed the world the human body was something to be celebrated. “What a moment for the Mexican art scene,” he asid. “I think all eyes are looking south from the United States to Mexico City to see how a country can be free and treat the naked body as art. Not as pornography or as a crime, but with happiness and caring.”
अव्वल तो आपको पब्लिक न्यूडिटी का फंडा रास नहीं आएगा। यदि आ जाए तो इस शख़्स की वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्टर हो सकते हैं। यहां आपको नाम, ईमेल, शहर, देश, लिंग, उम्र और त्वचा का रंग भी भरना होगा। यदि नंगेपन को पगलाए लोगों की तादाद माकूल हो गई तो भविष्य में स्पेन्सर की टीम आपसे सम्पर्क करेगी। स्पेन्सर अब तक अमेरिका, मेक्सिको, लंदन वगैरह में कई फ़ोटो खींच चुके हैं।
स्पेन्सर ट्यूनिक के काम पर एक नज़र डालें..
१८ से ज़्यादा उम्र वाले यहां और यहां देखें.
कैसे होता है स्पेन्सर ट्यूनिक का वीडियो सेशन - YouTube वीडियों यहां देखें (केवल बालिगों के लिए)
स्पेन्सर ट्यूनिक की ख़ासियत है कि वे दुनियाभर की मशहूर इमारतों और सड़कों पर बड़े पैमाने पर पूरी तरह नग्न हुए जनसमूह की तस्वीरें खींचते हैं। समन्दर किनारे लहरों के आकार, ऊंचे पुलों पर तनी कमान की शक़्ल में बनी कतारें, ऊंची इमारतों की दीवार तो पिरामिड-सा आकार बनाए सैकड़ों नग्न लोग इस फ़ोटोग्राफ़र स्पेन्सर की कला का अहम हिस्सा हैं।
Tunick claimed his work showed the world the human body was something to be celebrated. “What a moment for the Mexican art scene,” he asid. “I think all eyes are looking south from the United States to Mexico City to see how a country can be free and treat the naked body as art. Not as pornography or as a crime, but with happiness and caring.”
अव्वल तो आपको पब्लिक न्यूडिटी का फंडा रास नहीं आएगा। यदि आ जाए तो इस शख़्स की वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्टर हो सकते हैं। यहां आपको नाम, ईमेल, शहर, देश, लिंग, उम्र और त्वचा का रंग भी भरना होगा। यदि नंगेपन को पगलाए लोगों की तादाद माकूल हो गई तो भविष्य में स्पेन्सर की टीम आपसे सम्पर्क करेगी। स्पेन्सर अब तक अमेरिका, मेक्सिको, लंदन वगैरह में कई फ़ोटो खींच चुके हैं।
स्पेन्सर ट्यूनिक के काम पर एक नज़र डालें..
१८ से ज़्यादा उम्र वाले यहां और यहां देखें.
कैसे होता है स्पेन्सर ट्यूनिक का वीडियो सेशन - YouTube वीडियों यहां देखें (केवल बालिगों के लिए)
सदस्यता लें
संदेश (Atom)