नग्नता और अश्लीलता के बीच अंतर की रेखा बारीक़ होती है। कलात्मक सौंदर्य को समर्पित आंखें इस फ़र्क को समझने में ज़रा भी वक़्त नहीं लगाती। दूसरी ओर नैतिकता और मध्ययुगीन मान्यताओं पर भरोसा रखने वाले इन्हें पचा नहीं पाते। इन दिनों नग्नता को कलात्मक नज़रिये से देखने और दिखाने वाले इधर भारतीय समाज में कट्टरपंथियों की आंखों का कांटा बने हुए हैं। इन्हीं दिनों न्यूयॉर्क के मशहूर फ़ोटोग्राफ़र स्पेन्सर ट्यनिक ने मेक्सिको सिटी में नया फ़ोटो सेशन किया है। इस मौक़े पर रिकॉर्ड अठारह हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया। पूरी ख़बर
यहां अंग्रेज़ी मे पढ़ी जा सकती है।
स्पेन्सर ट्यूनिक की ख़ासियत है कि वे दुनियाभर की मशहूर इमारतों और सड़कों पर बड़े पैमाने पर पूरी तरह नग्न हुए जनसमूह की तस्वीरें खींचते हैं। समन्दर किनारे लहरों के आकार, ऊंचे पुलों पर तनी कमान की शक़्ल में बनी कतारें, ऊंची इमारतों की दीवार तो पिरामिड-सा आकार बनाए सैकड़ों नग्न लोग इस फ़ोटोग्राफ़र स्पेन्सर की कला का अहम हिस्सा हैं।
Tunick claimed his work showed the world the human body was something to be celebrated. “What a moment for the Mexican art scene,” he asid. “I think all eyes are looking south from the United States to Mexico City to see how a country can be free and treat the naked body as art. Not as pornography or as a crime, but with happiness and caring.”
अव्वल तो आपको पब्लिक न्यूडिटी का फंडा रास नहीं आएगा। यदि आ जाए तो इस शख़्स की
वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्टर हो सकते हैं। यहां आपको नाम, ईमेल, शहर, देश, लिंग, उम्र और त्वचा का रंग भी भरना होगा। यदि नंगेपन को पगलाए लोगों की तादाद माकूल हो गई तो भविष्य में स्पेन्सर की टीम आपसे सम्पर्क करेगी। स्पेन्सर अब तक अमेरिका, मेक्सिको, लंदन वगैरह में कई फ़ोटो खींच चुके हैं।
स्पेन्सर ट्यूनिक के काम पर एक नज़र डालें..










१८ से ज़्यादा उम्र वाले
यहां और
यहां देखें.
कैसे होता है स्पेन्सर ट्यूनिक का वीडियो सेशन - YouTube
वीडियों यहां देखें (केवल बालिगों के लिए)