सोमवार, 14 मई 2007

सानिया की सनसनी

खेल के लिए कम लेकिन अपनी सुंदरता के लिए ज़्यादा मशहूर सानिया मिर्ज़ा सुंदरता को समर्पित बाज़ार की दूसरी बड़ी ब्रांड हैं. मुंबई में पैदा हुईं और हैदराबाद में पली-बढ़ी इस कन्या के चाहने वाले लाखों हैं. छह साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया और २००३ में पेशेवर टेनिस खिलाड़ी बन गईं. अब तक शीर्ष पर ३१वें पायदान पर रही हैं. फ़िलहाल यह घटकर ४८वीं पोज़ीशन पर हैं.
इन दिनों टेनिस कोर्ट पर हार-दर-हार नसीब हो रही है लेकिन ग्लैमर की दुनिया मे नित नए आयाम खुल रहे हैं. सानिया की छोटी बहन आनम को देखिए और बताइए आगे कौन किसका मुक़ाबला करेगा?





सानिया मिर्ज़ा को जानें
पेशा- टेनिस प्लेयर
जन्म- मुंबई
ऊंचाई- १.६७ मीटर
वज़न- ५४ किलोग्राम
पढ़ाई- दसवीं पास (६३ फ़ीसद अंकों के साथ) नस्र स्कूल, हैदराबाद

शौक़
घर में रहकर फ़िल्में देखना, नेट पर सर्फ़िंग करना

पसंदीदा
भोजन- हैदराबादी मटन बिरयानी
अभिनेता- अक्षय कुमार
अभिनेत्री- रवीना टंडन
पोशाक- सलवार और जींस

नापसंद- सेब और केले.

सबसे पसंदीदा फ़िल्म -ब्लैक (निर्देशक- संजय लीला भंसाली)

प्रायोजक - जीवीके ग्रुप और Adidas ने उन्हें १२ साल की उम्र में ही अपने विज्ञापनों में लिया.

हाल के एन्डोर्समेंट- जीवीके इन्डस्ट्रीज़, सहारा, एटलस साइकल, स्प्राइट शीतल पेय, टाटा चाय आदि.


टेनिस के बाद क्या करेंगी- इंटीरियर डेकोरेशन या टेनिस अकादमी.


(सभी चित्र उच्च गुणवत्ता के हैं. क्लिक कर देखें.)

4 टिप्‍पणियां:

अनूप शुक्ल ने कहा…

अच्छे हैं फोटो!

पंकज बेंगाणी ने कहा…

है पुजारी,


हमें युँ ही नई नई देवीयों के दर्शन कराते रहो. भक्ति मे ही शक्ति है.

ये आँखे तरस रही हैं... अब दर्शन दे दो...

World of Cartoonist Kirtish Bhatt ने कहा…

Hindi ke prachar prasar ke liye sadhuvad

बेनामी ने कहा…

banane wale ne fursat se banaya hoga.kaas o mai hota!ma