विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'गोल' की पब्लिसिटी के सिलसिले में इंडस्ट्री की गरमागरम जोड़ी जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के भी यहां आने की उम्मीद है. इन दिनों प्रीति ज़िंटा भी अपने जलवे बिखेर रही हैं. कान फिल्म फेस्टिवल 27 मई तक चलेगा.
भारतीय फ़िल्मों पर फ़ोकस कान फ़िल्म महोत्सव
कान में भारतीय सिनेमा पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है. यहां 'दुनिया भर की सिनेमा' नाम से फिल्मों का एक पैकेज चल रहा है. इसके 'इंडिया फोकस' खंड में सात भारतीय फिल्में शामिल हैं. इंडिया फोकस मलयालम फिल्म 'सायरा' के प्रदर्शन के साथ 19 मई को शुरू होगा. भावना तलवार की पंकज कपूर अभिनीत 'धर्म' के अलावा मृदुल तुलसीदास और विनय सुब्रह्मनियम की 'मिस्ड काल' है. हिंदी फिल्मों में राजकुमार हिरानी की 'लगे रहो मुन्ना भाई' और मणिरत्नम की 'गुरु' है, इसमें रितुपर्णो घोष की 'दोसार' को भी शामिल किया गया है. इस बार कान में पहली बार तमिल फिल्म वसंत बालन की 'वेयिल' भी दिखायी जा रही है.
(उच्चगुणवत्तायुक्त छबि के दर्शनार्थ चित्र पर क्लिक करें)
3 टिप्पणियां:
मजेदार।
दो बातें कहनी है पहली तो ऐश मिसेज बच्चन की बजाय कॉन्स में शरमाते सुकुचाते अभिषेक मि. ऐश्वर्या रॉय अधिक लग रहे थे।
प्रीती जिन्टा की ड्रेस सेन्स बहुत घटिया लग रही थी, उन्हें पश्चिमी परिधान बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे थे, अब हर कोई ऐश तो नहीं बन सकता ना।
आप फोटों में देख लीजिये प्रिती कितनी फूहड़ लग रही है।
सही कहे सागर बाबू.
अभिषेक बोल रिया है-
'' क्या यार.. ऐश को तो यहां सब जानते हैं.. चार साल से आ रही है. मुझे तो सब यही बोलते हैं..वो देखो ऐश्वर्या का हस्बैंड.. वो देखो मिस्टर बच्चन का लड़का.''
अब झेपेंगा नहीं तो क्या खिलखिलाएगा.
सुंदर!
एक टिप्पणी भेजें